नयी दिल्ली 19 जून यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं वैश्य ग्लोबल फेडरेशन के अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने बुधवार को कहा कि ब्रिटेन में भी हिंदुओं को मुसलमानों की प्रताड़ना झेलना पड़ रही है।
श्री गोयल ने ब्रिटेन में चुनावी माहौल के बीच वहां के 10 लाख हिन्दुओं से जुड़े हुए 15 गुटों के समूह द्वारा जारी किया गया घोषणापत्र का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह घोषणापत्र भारत की संस्कृति के प्रचार और प्रसार को पूरे विश्व में फैलाने की दिशा में शानदार कदम है। इसमें मंदिरों की सुरक्षा तथा सरकारी वित्तपोषण की व्यवस्था, हिन्दुओं के लिए सांस्कृतिक विद्यालय खोलना, सरकार में हिन्दुओं के प्रतिनिधित्व बढ़ाना, पुजारियों की वीजा मामलों को सुलझाना, सामाजिक सेवाओं में हिन्दुओं को शामिल करना, धार्मिक मान्यताओं को संरक्षित करना, हिन्दू के खिलाफ नफरती अपराध करने वालों को सजा दिलाने का वादा किया गया है।
श्री गोयल ने बताया कि ब्रिटेन में हिन्दुओं के लिए हेट क्राइम बहुत बड़ी समस्या है। लीडिंग ब्रिटिश थिंक टेंक हेनरी जैक्सन सोसायटी ने भी दावा किया है कि ब्रिटेन में बसे मुस्लिम विद्यार्थी हिन्दू धर्म पर अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं और उन्हें धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर करते हैं। ब्रिटेन में हजार से ज्यादा स्कूलों के सर्वेक्षण तथा परिजनों से बात करने पर भी ये पता चला है कि हिन्दुओं को स्कूलों में नफरत का सामना करना पड़ता है।
विद्यालय परिसरों में पिछले पांच सालों से हिन्दू विरोधी सोच को बढ़ावा मिला है।
श्री गोयल ने कहा कि यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट ने इन सभी मांगों को पुरजोर समर्थन करते हुए ब्रिटेन के अलग-अलग मुख्य समूह, जिन्होंने ये मांग सरकार के सामने रखी है, उनको ई-मेल करके, उसमें उनके कंधे से कंधा मिलाने की बात भी दोहराई है। साथ ही साथ इन मांगों के समर्थन में एक विडियो बनाकर इंस्टग्राम, फेसबुक, यू-ट्यूब, ट्वीटर पर भी डाली है, ताकि दुनियाभर के हिन्दुओं को ब्रिटेन के हिन्दुओं की इन मुख्य मांगों से अवगत कराया जा सके।
वॉशिंगटन/नई दिल्ली – अमेरिका की संघीय सरकार द्वारा गठित यूएस कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम (USCIRF) ने भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है। मंगलवार को जारी अपनी वार्षिक रिपोर्ट में आयोग ने आरोप लगाया कि भारतीय खुफिया एजेंसी का संबंध सिख अलगाववादियों की हत्या की साजिशों से है। रिपोर्ट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा का भी जिक्र किया गया है।
ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका को बदलने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है। बढ़ती जनसंख्या, अव्यवस्थित शहरीकरण, ट्रैफिक जाम और बुनियादी सुविधाओं की कमी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। स्थानीय नागरिकों और विशेषज्ञों का मानना है कि वर्तमान परिस्थितियों में ढाका अब रहने योग्य नहीं रह गया है और देश को एक नई राजधानी की आवश्यकता है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान को एक और बड़ी कूटनीतिक शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। तुर्कमेनिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत के.के. अहसान वगान को अमेरिका में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई और उन्हें एयरपोर्ट से ही डिपोर्ट कर दिया गया। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वगान लॉस एंजेलिस की निजी यात्रा पर थे, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने इमिग्रेशन नियमों का हवाला देते हुए उन्हें देश में दाखिल होने से रोक दिया।