इजरायल-ईरान के बीच तनाव बढ़ा, एयर इंडिया ने इजरायल के लिए सभी उड़ानें रद्द कीं
नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर एयर इंडिया ने इजरायल के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द करने का निर्णय लिया है। विमानन कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि ये उड़ानें 8 अगस्त तक के लिए कैंसिल की गई हैं।
कंपनी इजरायल की स्थिति पर ध्यान बनाए हुए है और उसने कहा है कि यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इससे पहले, ईरान ने इजरायल को हमले की खुली चेतावनी दी थी, जब हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया की तेहरान में मौत हुई। ईरान की चेतावनी के बाद से मध्य एशिया में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। वहीं, 7 अक्टूबर 2023 से इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध भी हालात को और जटिल बना रहा है।