अम्मान, 06 अगस्त जॉर्डन ने मध्य पूर्व में जारी तनाव को देखते हुये निर्णय लिया है कि वह किसी भी देश को तनावपूर्ण क्षेत्र में हमला करने के लिये उसके हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देगा।
स्काई न्यूज अरेबिया ने सूत्रों के हवाले से मंगलावर को बताया कि जॉर्डन ने कथित तौर पर अमेरिका, इजरायल और ईरान को सूचित किया है कि वह किसी भी क्षेत्र में हमला करने के लिये उन्हें अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति नहीं देगा।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह इजरायल ने बेरूत और तेहरान में क्रमशः हिज़्बुल्लाह और हमास नेताओं की हत्या कर दी जिससे ईरान के इजरायल पर जवाबी हमला करने की आशंका है।