ढाका, 13 अगस्त बंगलादेश की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा फोन लाइन 999 का कोटा विरोध प्रदर्शन, पुलिस हड़ताल और सरकार में बदलाव को लेकर आठ दिनों के बंद रहने के बाद मंगलवार को यह सेवा बहाल हो गयी।
‘ढाका ट्रिब्यून’ ने यह जानकारी दी।
समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, पांच अगस्त से फोन हेल्पलाइन सेवा पुलिस कर्मियों की अनुपस्थिति के कारण निलंबित कर दी गई थी।
इस सेवा में राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा में एम्बुलेंस, पुलिस, आग और अपराध-संबंधी सहायता शामिल है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि हेल्पलाइन पर कॉल करने पर निकटतम थाने का एक पुलिस अधिकारी संपर्क करता है और उसके अनुसार आवश्यक कार्रवाई करता है।