अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

थाईलैंड की अदालत ने स्रेथा थाविसिन को प्रधानमंत्री पद से हटाया


बैंकॉक, 14 अगस्त थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने संवैधानिक नैतिकता का उल्लंघन के आरोप में देश के प्रधानमंत्री सेरेथा थाविसिन को बुधवार को उनके पद से बर्खास्त कर दिया।
अदालत ने अपने फैसले में कहा, ''पांच न्यायाधीशों की पीठ में से चार न्यायाधीशों ने यह निर्णय लिया है कि प्रतिवादी प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन थाईलैंड साम्राज्य की सरकार के मंत्री और प्रधानमंत्री का पद संभालने के लिए अयोग्य हैं क्योंकि उन्होंने संवैधानिक नैतिकता का उल्लंघन किया है और विश्वास खो दिया है।''
अदालत ने श्री थाविसिन को अपने मंत्रिमंडल में जेल जा चुके एक पूर्व वकील को नियुक्त करने के लिए बर्खास्त कर दिया है। शिनावात्रा के पूर्व वकील पिचिट चुएनबान को मंत्रिमंडल में जगह मिली थी। पूर्व वकील को वर्ष 2008 में अदालत के कर्मचारियों को रिश्वत देने से जुड़े मामले में अदालत की अवमानना के लिए कुछ समय के लिए जेल भेजा गया था।