वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में तीन करोड़ से अधिक अमेरिकी नागरिक मतदान कर चुके हैं, जो 2016 में वोटिंग से पहले पड़े मतों से पांच गुना ज्यादा है। यह आंकड़ा सरकारी वेबसाइट पर सोमवार को डाला गया है। वेबसाइट के अनुसार अब तक 30,242,866 मतदाताओं ने मतदान किया है। फ्लोरिडा विश्वविद्याल के प्रो. मिशेल मैकडोनाल्ड ने बताया है कि 2016 में लगभग 50.90 लाख मतदाताओं ने वोटिंग तिथि से पूर्व वोट डाले थे।