ढाका 16 सितंबर बंगलादेश के पत्रकार मोजम्मिल बाबू और श्यामल दत्ता समेत चार लोगों को मैमनसिंह में धोबौरा सीमा से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के प्रयास में हिरासत में लिया गया है।
मीडिया रिपोर्टों में सोमवार को यह जानकारी दी गयी। स्थानीय अखबार ‘द डेली स्टार’ ने धोबौरा थाने के प्रभारी अधिकारी मोहम्मद चान मिया के हवाले से बताया कि स्थानीय लोगों ने सुबह धोबौरा-पुरबधाला सीमा क्षेत्र से चार लोगों और एक निजी कार को पकड़ लिया।
रिपोर्ट के अनुसार श्री बाबू एकटोर टीवी के प्रबंध निदेशक एवं प्रधान संपादक हैं और श्री दत्ता जटिया प्रेस क्लब के पूर्व महासचिव हैं।
हिरासत में लिए गए अन्य लोगों में एकटाेर टेलीविजन के वरिष्ठ रिपोर्टर महबूबुर रहमान और निजी कार चालक सलीम शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि चारों फिलहाल हिरासत में हैं।