PM मोदी और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास की अमेरिका में हुई मुलाकात,कहा- गाजा के हालात चिंताजनक
प्रधानमंत्री मोदी फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से न्यूयॉर्क में मुलाकात की। पीएम मोदी ने गाजा में मानवीय स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की I दोनों नेताओं की यह मुलाकात न्यूयॉर्क स्थित लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल में हुई। उन्होंने फिलिस्तीनी लोगों के प्रति भारत के निरंतर समर्थन की बात कही।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संयुक्त राष्ट्र महासभा से अलग फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने गाजा में मानवीय स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की, साथ ही फिलिस्तीन के लोगों को लिए भारत से हमेशा समर्थन की बात कही.'