हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह का अंत, इजरायली सेना ने की पुष्टि
इजरायल की सेना ने हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह के मरने की पुष्टि कर दी है। यह लेबनान के हिजबुल्लाह के लिए बड़ा झटका है। इजरायल डिफेंस फोर्स ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, 'हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा.' आईडीएफ प्रवक्ता डेनियल हगारी ने एक बयान में कहा, 'हमने आतंकवादी संगठन हिज्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह और दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कराकी समेत अन्य कमांडरों को मार गिराया है.' इजरायली सेना ने बताया कि उन्होंने एक दिन पहले हिजुबल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमला किया था, जहां हसन नसरल्लाह भी मौजूद था. इजरायल की सेना लगातार बेरूत समते कई इलाकों में हमला कर रही है. आईडीएफ ने बेरूत के दहियाह शहर में रहने वाले लोगों को तुरंत इलाका खाली करने के लिए कहा है. IDF का कहना है कि हिजबुल्लाह इन जगहों का इस्तेमाल इजरायल पर हमला करने के लिए कर रहा है.