अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

चित्रकूट मेले में 185000 रु में बिका गधा


चित्रकूट 01 नवंबर उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में दीपावली के दूसरे दिन लगने वाला गधा मेला लोगों के लिये कौतूहल का विषय बना हुआ है। इस मेले में सलमान खान नाम के एक गधे को एक लाख 85 हजार रुपये में खरीदा गया।

मेले में जहां एक ओर धर्म और आध्यात्म से जुड़ी गतिविधियों का बोलबाला रहता है, वहीं यहां लगने वाला गधा मेला भी लोगों के लिये कौतूहल का विषय होता है।

जिले में कई प्रदेशों से हजारों की संख्या में आये विभिन्न नस्लों के गधों की खरीद-फरोख्त के बड़े केंद्र के रूप में विकसित इस गधे मेले में विभिन्न कद-काठियों के गधों को देखने के लिये भी लोगों की खासी भीड़ जुटती है।

चित्रकूट में मन्दाकिनी नदी के किनारे लगने वाले गधे मेले में इस बार लगभग 1000 गधे आये, जबकि विगत वर्ष लगभग 2000 गधे एकत्र हुये थे।

गधा मेला के ठेकेदार रमेश पांडे ने बताया अनेक प्रकार के इन गधों की कीमत 18000 हजार से लेकर 185000 रुपये तक रही ! सलमान खान नाम का गधा 185000 रुपये में बिका जबकि शाहरुख खान नाम का गधा 125000 में बिका। यहां तमाम गधों का नाम फिल्मी हस्तियाें हीरो-हीरोइन के नाम पर रखे गये थे।

गधा व्यापारी पांडे ने बताया कि लाखों रुपये के लेन-देन के बावजूद इस मेले में सुरक्षा के कोई इंतजाम न होने से व्यापारी काफी चिंतित और परेशान दिखे। दूर-दूर से आने वाले गधे व्यापारियों के लिये प्रशासन की ओर से कोई सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई गयी थी।

चित्रकूट में लगने वाला यह गधा मेला गधे का व्यापार करने वालों के लिये मुनाफा कमाने का अवसर लेकर आता है।