महापर्व छठ की शुरुआत कल से, घाटों की सफाई को लेकर प्रशाशन चुस्त
कोलकाता : महापर्व छठ पूजा की शुरुआत कल से शुरू हो रहा है। ऐसे में छठ पूजा के लिए घाटों के निर्माण को लेकर प्रशाशन चुस्त है। छठ वर्तियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो उसे लेकर मेडिकल कैंप, चेंजिंग रूम, लाइटिंग की पूरी व्यवस्था की जा चुकी है। भीड़ संभालने के लिए पुलिस भी तैनात कर दी गई है। सड़कों की साफ़-सफाई भी की गई है।केएमसी और केएमडीए द्वारा 40 घाटों को तैयार किया गया है जबकि केएमसी पुराने घाटों पर साफ सफाई के साथ ही 153 घाटों पर काम कर रहा है इनमें 18 अस्थायी घाट शामिल हैं। छठ पूजा बिहार, यूपी या झारखंड तक ही नहीं बल्कि बंगाल में भी बड़े पैमाने पर मनायी जाती है। बंगाल में भी लाखों श्रद्धालु छठ पूजा करते हैं। शिल्पांचल, कोलकाता, हावड़ा, हुगली, बैरकपुर, चंदननगर, नदिया, नार्थ बंगाल के जिलों में भारी संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा करते हैं। इसके मद्देनजर प्रशासन हर तरह से व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। सीएम ममता बनर्जी हर साल ही छठ घाट तक जाती हैं और छठ मैया से प्रार्थना करती हैं। उन्होंने प्रशासन से छठव्रर्तियों के लिए हर तरह के बंद्योबस्त करने का निर्देश दिया है। छठ को लेकर बाजारों में रौनक छाई हुई है। बांस से बनी सूप, टोकरी, दउरा से लेकर अन्य समाग्रियां बिकने लगी है। पूजा में इसका विशेष महत्व होता है। पर्व की शुरुआत नहाय खाय से होती है। इस दिन छठ पर्व करने वाली महिला व पुरुष नहाने के बाद प्रसाद ग्रहण करते हैं। प्रसाद में भात, दाल, लौकी होता है। दूसरे दिन खरना होता है जिसमें पूरे दिन उपवास रहकर खीर बनाकर खाने की परंपरा है। तत्पश्चात निर्जला व्रत के साथ डूबते सूर्य को और उगते सूर्य को अर्घ्य देने की परम्परा है। इस बार छठ पर्व 6 नवम्बर से 9 नवम्बर तक चलेगा।