राज्य में कार की बिक्री डेढ़ गुना बढ़ी
कोलकाता : परिवहन विभाग के मुताबिक, अक्टूबर यानी दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा, काली पूजा के दौरान राज्य में 1 लाख 13 हजार 79 नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग डेढ़ गुना है। पिछले साल त्योहारों के दौरान 81,212 कारें बिकी थीं जबकि 2022 में 59,841 कारें। यह डेटा बताता है कि दो वर्षों में कारों की बिक्री लगभग दोगुनी हो गई है। काली पूजा से धनतेरस के बीच सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। हर साल पूजा के दौरान आरटीओ कार्यालय बंद रहता था। लेकिन इस बार नए वाहन पंजीकरण के लिए सभी आरटीओ का वर्क फॉर्म होम खुला रखा गया। इसका नतीजा है कि पूजा के दिनों में भी दोपहिया और चारपहिया वाहनों का निबंधन हुआ है।
परिवहन विभाग के आंकड़े कहते हैं कि धनतेरस और दिवाली के दौरान 29 से 31 अक्टूबर यानी तीन दिनों में सबसे ज्यादा करीब 21 हज़ार गाड़ियां बिकीं। इनमें बाइकों की संख्या अधिक है। इन तीन दिनों में 17,847 बाइकें बिक गईं जबकि वहीं चार पहिया वाहन 2101 बीके। इसके अलावा हजारों पुरानी कारों का आदान-प्रदान भी किया गया। दिवाली के तीन दिनों में परिवहन विभाग के खजाने में 41,53,74,363 रुपये आए हैं। कार डीलर्स के मुताबिक, 'धनतेरस या दिवाली पर सोना-चांदी खरीदने के अलावा लोग अब कार खरीदने की ओर भी रुझान बढ़ा रहे हैं।'