छठ पूजा के मद्देनज़र रेलवे का सुरक्षा पर विशेष ध्यान
कोलकाता : रेलवे ने छठ पूजा के अवसर पर सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया है। सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि कई रेल लाइन गंगा नदी के किनारे स्थित हैं, इसीलिए नार्थ पोर्ट थाना की पुलिस ने पूर्व रेल से विशेष तौर पर सर्कुलर ट्रेनों को लेकर व्यवस्था करने का अनुरोध किया है ताकि छठ व्रती व श्रद्धालु सुरक्षित पूजा संपन्न कर लौट सकें। इसे लेकर पूर्व रेलवे ने कई सर्कुलर ट्रेनों को 7 और 8 नवंबर के लिए अस्थाई रूप से रद्द कर दिया है, वहीं कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। बता दें कि सियालदह-बीबीडी बाग वाया माझेरहाट व सियालदह-बैरकपुर समेत दो ट्रेनें रद्द रहेंगी। हासनाबाद-बीबीडी बाद वाया टाला और बनगांव-माझेरहाट वाया टाला समेत 5 ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट कर दी गई हैं। इसके अलावा गेदे-माझेरहाट वाया टाला और हासनाबाद-माझेरहाट वाया टाला समेत कुछ ट्रेनें डायवर्ट कर दी गई हैं। हालांकि नैहाटी-माझेरहाट व मध्यमग्राम- माझेरहाट अपने निर्धारित समय पर चलेंगी। वहीं बीबीडी बाग – बारुईपुर को शॉर्ट ओरिजिनेट कर दिया गया है। वहीं कुछ अन्य ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी।