सेंट्रल हेरिटेज रिसार्ट एंड स्पा : कुदरती खूबसूरती और विरासत का नमूना
कोलकाता। कुदरती खूबसूरती के लिए दुनियाभर के सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र बने दार्जिलिंग अपने आप में कई खूबियों को समेटे हुए है तमाम खास-खास खूबियों में से एक खूबी दार्जिलिंग के मुख्य केन्द्र मॉल रोड पर स्थित सेंट्रल हेरिटेज रिसार्ट एंड स्पा भी है। अपने किस्म के इस विशेष होटल में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन यह कोई खास बात नहीं है। आधुनिक सुविधाएं तो सभी होटलों में पाई जाती हैं। सेंट्रल हेरिटेज रिसार्ट एंड स्पा दार्जिलिंग की प्राचीन विरासत का एक नमूना है। विरासत को संजोकर रखना ही इसकी सबसे बड़ी विशेषता है इसमें ठहरने वाले पर्यटकों को इसकी अंदरूनी साज-सज्जा, बनावट-सजावट मोह लेती है नजरें टिकी की टिकी रह जाती हैं। होटल के चारों तरफ पहाड़, हरियाली, पल-पल में रंग बदलते बादल, पहाड़ों को काट-काट कर बने-बसे आशियाने एक अद्भुत दृश्य पेश करते हैंजिसकी अनुभूति नैसर्गिक आनंद में डुबकी लगाने का मौका देती है। होटल का बाहरी और भीतरी दृश्य देखकर ही विरासती धरोहर का स्मरण होने लगता है।
क्या है इतिहास?
'सेंट्रल हेरिटेज' के नाम से -प्रचलित सेंट्रल हेरिटेज रिसार्ट एंड स्पा की स्थापना ब्रिटिश शासन काल में सन् 1905 में की गई थी। - ब्रिटिश काल में सेंट्रल हेरिटेज की स्थापना का उद्देश्य पहाड़ों पर 'गेस्ट हाउस' की सुविधा मुहैया कराना था। गेस्ट हाउस के रूप में इसका इस्तेमाल भी होता रहा। इंग्लैंड की महिला लेडेन लॉ ने यहां अपने - परिवार के साथ लंबा समय गुजारा। भारत से अंग्रेजों के चले जाने के बाद एक पारसी परिवार ने इसे अपने अधीन कर लियालगातार कई सालों तक 'सेंट्रल हरिटेज' पारसी परिवार के संचालन में रहा वर्ष 1985-86 में सिलीगुड़ी के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री महावीर प्रसाद डाबड़ीबाल ने इसका अधिग्रहण कर लियातब से अब तक इसका संचालन श्री डाबड़ीवाल के कुशल नेतृत्व में हो रहा है। सेंट्रल हरिटेज बिल्डिंग में कुल 26 कमरे हैं। 'सेंट्रल हरिटेज' के अधिग्रहण के बाद श्री डाबड़ीवाल ने इस विरासती भवन के ठीक सामने (सड़क के उस पार) की होटल प्रापर्टी भी खरीद ली। इस तरह से अब कुल 68 कमरे हो गए हैं और इसका पूरा नाम अब सेंट्रल हरिटेज रिसार्ट एंड स्पा हो गया है।
सुविधाएं और विशेषताएं
सेंट्रल हरिटेज अपने विरासती स्वरूप को सहेज कर रखे हुए हैं। इसके कमरों की बनावट देखते ही बनती है। कमरों में लकड़ी की दीवालें, लकड़ी की ही फर्श और लकड़ी की ही छत विशेषताओं का दर्शन कराती है। कमरों के बेड भी पुरानी चमकती-दमकती लकड़ी के बने हुए हैं, जो पर्यटकों को आकर्षित करते हैंप्रत्येक कमरे में अंग्रेजों के जमाने की चिमनियां रखी हुई हैं। वर्तमान प्रबंधन ने विरासत का द्योतक बने रूप-स्वरूप को यथावत रखा है। सेंट्रल हरिटेज में नीचे से ऊपर, इधर से उधर दौवालों तक में लकड़ी की कलात्मकता सम्मोहित करती हैपहाड़ियों के विलक्षण प्राकृतिक सौंदर्य के दृश्य के बीच पर्यटकों को इसमें बॉर, स्पा, जिमखाना तथा बच्चों के खेलने की भी सुविधा उपलब्ध है। इतना ही नहीं, सेंट्रल हेरिटेज में उपलब्ध लजीज खाद्य व्यंजन भी सैलानियों को बिल्कुल अलग आनंद देते हैं।
Central Heritage Resort and Spa is a wonderful amalgamation of the signs of the British rule, preserved heritage as well as modern facilities. This building, established about 119 years ago, is now a heritage property.