महाकुंभ 2025: फ्लाइट टिकट की कीमत में 5 गुना तक की बढ़ोतरी, सिंगापुर जाना सस्ता >>>>>>>>>> मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, सैफ अली खान के हमलावर को हिरासत में लिया गया >>>>>>>>>> झाड़ग्राम, अभी भी माओवादी 'प्रभावित' जिलों की सूची में शामिल >>>>>>>>>> 28 जनवरी से डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी ‘द स्टोरीटेलर’ >>>>>>>>>> सैफ अली खान पर हमले, घर के स्टाफ से पुलिस पूछताछ करेगी
Dainik Vishwamitra

गुरुवार २३ जनवरी

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार




आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. नई दिल्ली के निगमबोध घाट पर सुबह 11:45 बजे उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. निगम बोध घाट दिल्ली में यमुना नदी के तट पर स्थित है. यह ऐतिहासिक लाल किले के पीछे दिल्ली के रिंग रोड के समीप है. निगम बोध घाट पर यमुना तक जाने वाले स्नान और घाटों की पूरी श्रृंखला है. निगम बोध घाट दिल्ली का सबसे पुराना श्‍मशान घाट है.बता दें कि बृहस्पतिवार रात 8:06 बजे उन्हें नई दिल्ली के एम्स के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया. अस्पताल ने एक बयान में कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 


भारत