महाकुंभ 2025: फ्लाइट टिकट की कीमत में 5 गुना तक की बढ़ोतरी, सिंगापुर जाना सस्ता >>>>>>>>>> मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी, सैफ अली खान के हमलावर को हिरासत में लिया गया >>>>>>>>>> झाड़ग्राम, अभी भी माओवादी 'प्रभावित' जिलों की सूची में शामिल >>>>>>>>>> 28 जनवरी से डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी ‘द स्टोरीटेलर’ >>>>>>>>>> सैफ अली खान पर हमले, घर के स्टाफ से पुलिस पूछताछ करेगी
Dainik Vishwamitra

गुरुवार २३ जनवरी

जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, बने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सर्वोच्च रेटिंग वाले भारतीय गेंदबाज




नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नया इतिहास रच दिया है। आईसीसी ने साल 2025 की पहली टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें बुमराह ने नंबर 1 गेंदबाज के तौर पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। मेलबर्न टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट चटकाने वाले बुमराह अब 907 रेटिंग अंकों के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

मेलबर्न टेस्ट में किया दमदार प्रदर्शन
मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में बुमराह ने कुल 9 विकेट लेकर भारतीय टीम को शानदार बढ़त दिलाई। उनके इस प्रदर्शन का इनाम उन्हें ताजा रैंकिंग में मिला, जहां वह 907 रेटिंग अंकों तक पहुंच गए। इससे पहले भारत के अनुभवी स्पिनर आर. अश्विन ने दिसंबर 2016 में 904 रेटिंग अंक हासिल किए थे, लेकिन बुमराह ने यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

दुनिया के टॉप गेंदबाजों की सूची में भी बुमराह शामिल
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के इतिहास में बुमराह अब दुनिया के टॉप गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड के डेरेक अंडरवुड के साथ संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

भारतीय क्रिकेट में ऐतिहासिक उपलब्धि
बुमराह की इस उपलब्धि ने भारतीय क्रिकेट को एक और गौरवपूर्ण क्षण दिया है। क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों का मानना है कि बुमराह का यह प्रदर्शन आगामी मुकाबलों में भारतीय टीम के लिए अहम साबित होगा


भारत