पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 25,000 नियुक्तियां रद्द >>>>>>>>>>>>> सुप्रीम कोर्ट के जजों की संपत्ति का ब्योरा होगा सार्वजनिक, CJI संजीव खन्ना का अहम फैसला >>>>>>>>>>>>> पीएम मोदी 2 दिन के थाईलैंड दौरे पर रवाना >>>>>>>>>>>>> ट्रंप ने भारत पर फोड़ दिया टैरिफ बम, इम्पोर्ट पर 26% टैक्स >>>>>>>>>>>>> लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित, पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार ४ अप्रैल

भारत-बांगलादेश सीमा पर कंटीली बाड़ को लेकर विवाद, बांगलादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर तलब


 
नई दिल्ली :  भारत-बांगलादेश सीमा पर कंटीली बाड़ लगाने को लेकर उत्पन्न विवाद के बीच, रविवार को बांगलादेश सरकार ने दिल्ली में स्थित भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया था। इसके अगले ही दिन, सोमवार को भारत ने बांगलादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर को दिल्ली बुलाया। बांगलादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर नूरुल इस्लाम अब साउथ ब्लॉक पहुंच चुके हैं।

हाल के दिनों में, भारत ने बांगलादेश बॉर्डर गार्ड (बीजीबी) पर सीमा पर लगातार उत्तेजना फैलाने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में, भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने रविवार को बांगलादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जसीमुद्दीन के साथ बातचीत की थी। इसके बाद ही भारत ने बांगलादेश के डिप्टी हाई कमिश्नर को तलब किया।  

साथ ही, बांगलादेश के समाचार पत्र ‘প্রথম আলো’ (प्रथम आलो) के अनुसार, भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने कहा कि सीमा पर कंटीली बाड़ लगाने को लेकर दोनों देशों के बीच समझौता है और सीमा सुरक्षा बल (BSF) और बांगलादेश बॉर्डर गार्ड (BGB) एक साथ काम करेंगे। इस संदर्भ में, दिल्ली में बांगलादेश के राजदूत से भारतीय विदेश मंत्रालय की बैठक के बाद दोनों देशों के बीच क्या संदेश जाएगा, यह अब सभी की निगाहों में है।

गौरतलब है कि भारत-बांगलादेश सीमा का लगभग 963 किलोमीटर हिस्सा कंटीली बाड़ से मुक्त है। हाल ही में सीमा पर कुछ हिस्सों में बीएसएफ ने कंटीली बाड़ लगाने का काम शुरू किया, जिससे बीजीबी के साथ विवाद उत्पन्न हुआ। इस पर बांगलादेश के सैनिकों ने आपत्ति जताई, खासकर मालदा के कालियाचक और दक्षिण दिनाजपुर के बालूरघाट इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस विवाद के कारण, दिल्ली और ढाका के बीच कूटनीतिक संबंधों में भी तनाव देखा जा रहा है।


विश्व